दूसरी तिमाही के GDP आंकड़े ने किया निराश, घटकर 5.4 फीसदी पर आई आर्थिक विकास दर

दूसरी तिमाही के GDP आंकड़े ने किया निराश, घटकर 5.4 फीसदी पर आई आर्थिक विकास दर

नई दिल्लीः दूसरी तिमाही के GDP आंकड़े ने निराश किया है. आर्थिक विकास दर घटकर 5.4 फीसदी पर आई है. वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) का डेटा जारी किया गया है. सांख्यिकी और क्रियान्वयन मंत्रालय की ओर से GDP डेटा जारी हुआ है. 

महंगाई दर के उछाल से GDP पर असर पड़ा है. अप्रैल से जून की पहली तिमाही में GDP दर 6.7 फीसदी रही है. जो पिछले पांच तिमाही में सबसे कम जीडीपी का आंकड़ा रहा था. 

ऐसे में इसकी तलुना अगर पिछले साल के मुकाबले की जाए तो वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 8.1 फीसदी पर रही थी. ऐसे में इस साल की दूसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर के 5.4 फीसदी के आंकड़े ने निराश किया है. जिसका असर GDP पर भी पड़ा है.