16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र आज से, 10 जुलाई को वित्त मंत्री के तौर पर दीया कुमारी पेश करेंगी अपना पहला बजट

जयपुरः 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र आज से शुरू होगा. सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. जहां सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शपथ दिलाएंगे. बागीदौरा उप चुनाव में जीते जयकृष्णा पटेल को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद प्रमुख सचिव विधानसभा राज्यपाल से अनुमति मिले 3 विधेयकों की सदन में जानकारी देंगे. 

मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग कार्य सलाहकार समिति का तीसरा प्रतिवेदन रखेंगे. सदन में 12 विभूतियों के निधन पर शोकाभिव्यक्ति की जाएगी. सदन में पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल,महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी, पूर्व मुख्य सचेतक महावीर जैन को श्रद्धांजलि दी जाएगी. 

इसके अलावा हाल ही में दिवंगत 8 पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद सदन की बैठक कल तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी. कल सुबह 11 बजे से पूरे दिन सदन की कार्यवाही चलेगी. 5 से 9 जुलाई तक विधानसभा की बैठक नहीं होगी. 10 जुलाई को वित्त मंत्री के तौर पर दीया कुमारी अपना पहला बजट पेश करेंगी.