भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट, क्लीन स्वीप पर होगी टीम इंडिया की नजर, जानें पिच रिपोर्ट

भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट, क्लीन स्वीप पर होगी टीम इंडिया की नजर, जानें पिच रिपोर्ट

नई दिल्लीः भारत और बांग्लादेश के बीच कल से यानि 27 सितंबर से सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है. मुकाबला कानपुर में  खेला जाएगा. जहां दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हो सकता है. बांग्लादेश इस मैच में जीत दर्ज कर अपनी लाज को बचाना चाहेगा. और सीरीज को 1-1 पर खत्म करना चाहेगा. जबकि दूसरी ओर आत्मविश्वास से भरपूर भारतीय टीम मुकाबले में जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगी.  

ऐसे में  अगर कानपुर के पिच की बात की जाए तो क्यूरेटर शिव कुमार ने कहा कि इस पिच पर पहले दो सेशन में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. इस दौरान बॉलिंग में अच्छा उछाल देखने को मिल सकती है. साथ ही बल्लेबाजों को भी मदद मिलेगी. जबकि आखिरी तीन दिनों में स्पिनरों की भूमिका बढ़ जाएगी. और पिच पर स्पिन गेंद को मदद मिलेगी. 

बता दें कि इससे पहले चेन्नई में दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला गया. जहां भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की थी. टीम ने बांग्लादेश को 280 रनों से मात दी. 

भारतीय टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

बांग्लादेश टीमः 
नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक.