जयपुर: आचार संहिता के बाद से राजस्थान में 401 करोड़ का सीजर हुआ है. 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 16 दिनों में ही 790% सीजर बढ़ा. 2019 में 75 दिनों की आचार संहिता में कुल 51.42 करोड़ का सीजर हुआ था.
एक मार्च से अब तक राजस्थान में 500 करोड़ का सीजर हुआ है. 13 करोड़ से ज्यादा सीजर वाले 17 जिले हैं. जोधपुर 39.31 करोड़, पाली 27.17 करोड़, जयपुर 26.94 करोड़, उदयपुर 25.33 करोड़, नागौर 22.04 करोड़, चूरू 21.84 करोड़, झुंझुनूं 20.47 करोड़, भीलवाड़ा 20.25 करोड़, दौसा 19.80 करोड़, बाड़मेर 19.26 करोड़, गंगानगर 18.84 करोड़, चित्तौड़गढ़ 17.38 करोड़, अलवर 16.02 करोड़, बीकानेर 15.47 करोड़, हनुमानगढ़ 13.86 करोड़, अजमेर 13.84 करोड़, टोंक में 13.77 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गई है.
#Jaipur: आचार संहिता के बाद से राजस्थान में हुआ 401 करोड़ का सीजर
— First India News (@1stIndiaNews) April 2, 2024
2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 16 दिनों में ही सीजर 790% बढ़ा, 2019 में 75 दिनों की आचार संहिता में हुआ था कुल...#LokSabhaElection2024 @CeoRajasthan @rituraj9999 @RajGovOfficial pic.twitter.com/l95Asjk9V8