जयपुरः वॉलीबॉल फेडरेशन आफ़ इंडिया की एडहॉक कमेटी व खेल परिषद द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में केरल ने पुरुष वर्ग का तथा रेलवे ने महिला वर्ग का खिताब जीत लिया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर आयोजित इस टूर्नामेंट के समापन समारोह की मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे.
पुरुषों के फ़ाइनल मुक़ाबले में सर्विसेज का मुक़ाबला केरल की टीम से हुआ जिसमें केरल ने सर्विसेज की टीम को 25-20, 26-24, 19-25, 21-25, 15-12 से हराया. महिलाओं के फ़ाइनल मुक़ाबले में केरल का मुक़ाबला था रेल्वे से हुआ जिसमें रेल्वे ने केरल को 25-18, 24-26, 25-15, 25-12 से हराया.
65 से अधिक टीमों ने लिया हिस्साः
पुरुषों के हार्ड लाईन मैचों में तमिलनाडु ने रेल्वे को 3-2 से हराया और स्कोर रहा 23-25, 18-25, 25-23, 26-24, 16-14 वहीं महिलाओं के हार्ड लाईन मैच में पश्चिम बंगाल ने तमिलनाडु को 3-1 से मात दी. आयोजन सचिव भरत सिंह ने कहा कि सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में 7 से 13 जनवरी तक आयोजित हुई. इसमें विभिन्न राज्यों की 65 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया. सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर व आयोजक मण्डल के हीरानन्द कटारिया की आयोजन में अहम भूमिका रही. इस टूर्नामेंट में राज्य खेल परिषद ने भी सहयोग किया.