VIDEO: जयपुर में होगी सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता, 7 से 13 जनवरी तक SMS स्टेडियम पर होगा आयोजन, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जयपुर में नए साल में वॉलीबॉल की धूम मचने वाली है. भारतीय वॉलीबॉल संघ की एडहॉक कमेटी द्वारा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर 7 से 13 जनवरी तक सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी, जिसमें देशभर के बारह सौ से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.  गुलाबी नगरी में लंबे समय बाद सीनियर नेशनल वॉलीबॉल होने जा रही है. 

नया साल प्रदेश के खेल जगत के लिए बड़ी सौगात लेक आया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अगले सप्ताह से नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें एक हजार से अधिक खिलाड़ी देशभर से आएंगे.  वॉलीबॉल संघ में विवाद के चलते देश के वॉलीबॉल खिलाड़ी परेशान थे, लेकिन अब नए साल में जयपुर में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. वॉलीबॉल महासंघ के दिन प्रतिदिन के कार्यों की देखभाल के लिए भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की सिफारिश पर भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा वर्ष 2023 में भारतीय वॉलीबॉल महासंघ की एडहॉक कमेटी का गठन किया था. यह समिति अब नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है. राजस्थान में खेल परिषद इस समिति का सहयोग कर रही है. खेल परिषद के अध्यक्ष व खेल सचिव नीरज पवन ने कहा कि इस आयोजन से प्रदेश में खेलों का माहौल बनेगा.

यह सीनियर नेशनल प्रतियोगिता 7 से 13 जनवरी तक जयपुर में होगी. इस टूर्नामेंट के आधार पर ही उन टीमों का फैसला होगा, जो  28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखण्ड में होने वाले आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेंगी. जयपुर में आयोजन के लिए एडहॉक कमेटी ने एक आयोजन समिति बनाई है.  भरत सिंह को आयोजन समिति का सचिव बनाया गया है, जबकि बलदेव गोदारा उपाध्यक्ष है. महाराणा प्रताप व गुरु वशिष्ट अवार्ड विजेता हीरानंद कटारिया भी इस आयोजन से जुड़े है. हीरानंद के बेटे लवमीत कटारिया भारतीय वॉलीबॉल टीम के कप्तान रह चुके हैं. आयोजन समिति स्टेडिमय में तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटी है.

टूर्नामेंट में  पुरुष वर्ग में 35 व महिला वर्ग में 30 टीमें हिस्सा लेंगी. इस तरह देशभर के करीब 1200 से अधिक खिलाड़ी जयपुर में खेलेंगे. राजस्थान टीम का चयन ट्रायल के आधार पर कर लिया गया है. इस टीम का 6 जनवरी तक एसएमएस स्टेडियम पर प्रशिक्षण शिविर चलेगा. दोनों टीमें इनडोर हॉल में अभ्यास में जुटी है. इस हॉल में दो कोर्ट बनाए गए हैं. वहीं इनडोर हॉल के बाहर भी वॉलीबॉल ग्राउंड तैयार किए गए हैं. इसी सप्ताह आयोजन से जुड़े तकनीकी अधिकारी भी जयपुर पहुंच जाएंगे.