जयपुरः जयपुर में नए साल में वॉलीबॉल की धूम रहेगी. भारतीय वॉलीबॉल संघ की एडहॉक कमेटी द्वारा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर 7 से 13 जनवरी तक सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी, जिसमें देशभर के बारह सौ से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जयपुर में सफल आयोजन के लिए एडहॉक कमेटी ने आयोजन समिति का गठन किया है और राज्य खेल परिषद इसमें पूरी मदद करेगी. गुलाबी नगरी में लंबे समय बाद सीनियर नेशनल वॉलीबॉल होने जा रही है. देखिए यह रिपोर्ट
वॉलीबॉल संघ में विवाद का असर अब खिलाड़ियों पर नहीं पड़ेगा. विवाद के कारण अब तक टूर्नामेंट बंद से हो गए थे, लेकिन अब नए साल में जयपुर में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. वॉलीबॉल महासंघ के दिन प्रतिदिन के कार्यों की देखभाल के लिए भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की सिफारिश पर भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा वर्ष 2023 में भारतीय वॉलीबॉल महासंघ की तदर्थ समिति का गठन किया था. राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का लम्बे समय आयोजन नहीं होने से खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं वॉलीबॉल के विकास पर काफी असर पड़ रहा था. प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें प्रदर्शित करने के लिए एक मंच की आवश्यकता को समझते हुए अब एडहॉक कमेटी ने नेशनल प्रतियोगिता कराने का फैसला किया है. यह सीनियर नेशनल प्रतियोगिता 7 से 13 जनवरी तक जयपुर में होगी. इस टूर्नामेंट के आधार पर ही उन टीमों का फैसला होगा, जो 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखण्ड में होने वाले आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेंगी. जयपुर में आयोजन के लिए एडहॉक कमेटी ने एक आयोजन समिति बनाई है. साथ ही इस समिति को राज्य खेल परिषद का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन प्रेम सिंह बाजौर और खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज पवन ने शनिवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस करके टूर्नामेंट के सफल आयोजन की कामना की.
करीब 1200 से अधिक खिलाड़ी जयपुर में खेलेंगेः
भरत सिंह को आयोजन समिति का सचिव बनाया गया है, जबकि बलदेव गोदारा उपाध्यक्ष है. इस आयोजन को भारतीय महिला टीम के कोच जय नारायण और अर्जुन अवार्डी सुरेश मिश्रा का भी समर्थन मिला है. पुरुष वर्ग में 35 व महिला वर्ग में 30 टीमें हिस्सा लेंगी. इस तरह देशभर के करीब 1200 से अधिक खिलाड़ी जयपुर में खेलेंगे. राजस्थान टीम का चयन ट्रायल के आधार पर कर लिया गया है. इस टीम का 6 जनवरी तक एसएमएस स्टेडियम पर प्रशिक्षण शिविर चलेगा. दरअसल भारतीय वॉलीबॉल संघ से जुड़े विभिन्न राज्य वॉलीबॉल संघों के बीच विवाद है और उक्त विवादों से संबधित मामला न्यायालयों के समक्ष विचाराधीन है. इसलिए जयपुर में होने वाली आगामी सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए एडहॉक कमेटी ने चयन स्पर्धा आयोजित करने के लिए विभिन्न प्रदेशों के खेल विभागों से संपर्क किया. एडहॉक कमेटी की अपील पर खेल परिषद ने इस टूर्नामेंट में सहयोग करने का फैसला किया है.