मुंबईः शेयर बाजार के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा हैं. दरअसल पिछले सात दिन से जारी भारतीय शेयर बाजार पर पूर्ण विराम लग गया हैं. बुधवार के शुरुआती कारोबार के चलते शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. दिन के ट्रेड के दौरान सेंसेक्स 220 और निफ्टी 50 अंक नीचे जा फिसला. हालांकि घंटों में ही बाजार के अन्दर रिकवरी देखने को मिली. जिसने ग्राहकों के दिल को ठंडक दी
इसके बावजूद बीएसई सेंसेक्स 33 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 65,446 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.50 अंकों के उछाल के साथ 19,398 अंकों पर बंद हुआ. वहीं अगर बाकी शेयरों की बात करें तो ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी रही. जबकि बैंकिंग और फाइनैंशियल सेक्टर्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
मिड कैप सेक्टर के शेयरों में भारी तेजीः
जबकि इसके मुकाबले मिड कैप सेक्टर के शेयरों में भारी तेजी देखने को मिली. स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ तो 11 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 30 शेयर तेजी के साथ जबकि 20 गिरावट के साथ बंद हुए.