शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स ने मारी 150 अंक की उछाल, IT और मेटल के शेयरों में तेजी

नई दिल्लीः शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज उछाल देखी गयी. सेंसेक्स 150 से ज्यादा अंक चढ़कर 65,700 के करीब कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 40 अंकों से ज्यादा की तेजी है. यह 19,450 के पार ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी और 16 में गिरावट है. 

टेक महिंद्रा का शेयर 2.81% चढ़ा है. पावर ग्रिड में 1% से ज्यादा की गिरावट है. जबकि एनएसई पर लगभग सभी इंडेक्स चढ़े हैं. बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है. निफ्टी आईटी इंडेक्स 2% चढ़ा है. रिटल्टी में भी 1% से ज्यादा की तेजी है. हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेब्लस में मामूली गिरावट है. 

सेन्को गोल्ड की 36% प्रीमियम पर लिस्टिंगः
सेन्को गोल्ड की 36% प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है. यह BSE पर 431 रुपए शेयर पर लिस्ट हुआ. वहीं NSE पर यह 430 रुपए पर लिस्ट हुआ है. इसका इश्यू प्राइस 317 रुपए था. कंपनी ने इस IPO के जरिए 405 करोड़ रुपए जुटाए है. कंपनी दुबई, मलेशिया और सिंगापुर में ज्वेलरी एक्सपोर्ट करती है. इसके भारत के 13 राज्यों में 127 शोरूम हैं.

वहीं कल बाजार में भारी उछाल देखी गयी थी. बाजार में सर्वकालिक हाई दर्ज किया गया था. सेसेंक्स ने भारी उछाल के साथ 66558 रुपये तक पहुंच गया. जबकि निफ्टी ने 19567 तक पहुंच गया. हालांकि बाजार बंद होते समय सेसेंक्स में गिरावट देखने को मिली.