Share Market Opening Bells: एशियाई बाजारों में मिलेजुले रूख के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े

मुंबई: एशियाई बाजारों में मिलेजुले रूख और एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में लिवाली के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही.

इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स मजबूत शुरुआत करते हुए 159.54 अंक चढ़कर 60,851.08 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 61.25 अंक बढ़कर 17,905.85 पर था.

अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे:
सेंसेक्स में एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पॉवर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, एचडीएफसी तथा एचडीएफसी बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयर थे. दूसरी ओर एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट हुई. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया और चीन लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग और जापान नुकसान में थे. अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे.

शुद्ध रूप से 158.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे:
इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 311.03 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,691.54 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 99.60 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 17,844.60 अंक पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 83.18 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 158.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. सोर्स-भाषा