जयपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संवेदनशील निर्णय है. राज्य में कार्यरत 10528 संविदा कार्मिक नियमित होंगे. महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत 4966 एवं मदरसा बोर्ड के 5562 कार्मिक नियमित होंगे.
#Jaipur: मुख्यमंत्री गहलोत का संवेदनशील निर्णय
— First India News (@1stIndiaNews) October 5, 2023
राज्य में कार्यरत 10528 संविदा कार्मिक होंगे नियमित, महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत 4966 एवं मदरसा बोर्ड के 5562 कार्मिक होंगे नियमित...#RajasthanWithFirstIndia #AshokGehlot @ashokgehlot51 @RajGovOfficial @naresh_jsharma pic.twitter.com/wpgh4OGCaM
राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-2022 के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत 10528 कार्मिकों को नियमित करने हेतु नए पदों के सृजन की मंजूरी दी.