नई दिल्ली: तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के एक खंड पर बृहस्पतिवार को सुबह सेवाएं एक घंटे से अधिक समय तक प्रभावित रहीं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. येलो लाइन दिल्ली के समयपुर बादली को गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है.
एक सूत्र ने कहा कि येलो लाइन के केंद्रीय सचिवालय-कश्मीरी गेट खंड पर ‘ओवर हेड इक्विप्मेंट’ (ओएचई) प्रणाली में कुछ समस्या आने के कारण मेट्रो एक घंटे से अधिक समय तक देरी से चली. हालांकि, इस समस्या को बाद में दूर कर लिया गया. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने भी ट्वीट कर लोगों को येलो लाइन के एक खंड पर मेट्रो सेवाएं देरी से चलने की जानकारी दी थी.
डीएमआरसी ने सुबह सात बज कर करीब 45 मिनट पर ट्वीट किया था, “येलो लाइन अपडेट : कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय के बीच मेट्रो सेवा में विलंब. बाकी सभी लाइनों पर परिचालन सामान्य रूप से हो रहा. सुबह नौ बजे के आसपास डीएमआरसी ने एक अन्य ट्वीट कर जानकारी दी कि येलो लाइन पर मेट्रो सेवा बहाल कर दी गई है. सोर्स- भाषा