Weather Updates: ओडिशा में भीषण गर्मी, संबलपुर में पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

Weather Updates: ओडिशा में भीषण गर्मी, संबलपुर में पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

भुवनेश्वर: ओडिशा में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जहां संबलपुर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, झारसुगुड़ा में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस, राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में 41.6 डिग्री सेल्सियस और हीराकुड में 41.2 डिग्री दर्ज किया गया.

भुवनेश्वर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के आधिकारिक ट्विटर खाते पर लिखा गया, ‘‘ भुवनेश्वर और कटक में दिन के समय भीषण गर्मी होने के आसार हैं.’’ विभाग के अनुसार, दोनों शहरों में तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा सकता है.

आईएमडी ने सोमवार और मंगलवार के लिए आठ जिलों झारसुगुड़ा, बारगढ़, सोनपुर, बौध, संबलपुर, बोलांगीर, कंधमाल और क्योंझर के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ (स्थिति के लिए तैयार रहें) जारी किया है. सुंदरगढ़, नुआपाड़ा, कालाहांडी, नयागढ़, मयूरभंज, अंगुल और देवगढ़ में भी एक-दो स्थानों पर लू की स्थिति (यलो अलर्ट) बनने के आसार हैं. सोर्स- भाषा