जीएसटी हेराफेरी पर SGST का शिकंजा, तीन दिन चली कार्रवाई में सभी 6 ट्रांसपोर्टर्स के गोदाम किए सीज

जीएसटी हेराफेरी पर SGST का शिकंजा, तीन दिन चली कार्रवाई में सभी 6 ट्रांसपोर्टर्स के गोदाम किए सीज

जयपुर: जीएसटी हेराफेरी पर SGST ने शिकंजा कसा है. सोमवार को SGST अधिकारियों ने 6 ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर छापेमारी शुरू की.  तीन दिन चली कार्रवाई में सभी 6 ट्रांसपोर्टर्स के गोदाम सीज किए हैं. 

गिल संधू ट्रांसपोर्ट, जड़िया ट्रांसपोर्ट, सुनील ट्रांसपोर्ट, क्रिया शक्ति ट्रांसपोर्ट, पीसीएम, पीआर लोजिस्टिक के वीकेआई एरिया तथा ट्रांसपोर्ट नगर गोदाम व कार्यालयों पर कार्रवाई हुई. 17 वाहन भी SGST अधिकारियों ने सीज किए. 

SGST के मुख्य आयुक्त कुमार पाल गौतम के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. एनफोर्समेंट शाखा की 9 टीमों को विभिन्न राजमार्गों पर गोपनीय रूप से तैनात किया. जब्त 17 वाहनों में परचून, मार्बल, ग्रेनाइट, ड्राई फ्रूट्स व इलेक्ट्रॉनिक्स भी लदे मिले.

ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गोदामों में अवैध रूप से परिवहनित सामग्री के 1960 नग जब्त हुए. जब्त माल का मूल्य करोड़ों रुपए बताया जा रहा है. अधिकारियों को उम्मीद है कि करोड़ों रुपए की जीएसटी वसूली भी की है.