जयपुर: वाणिज्यिक कर विभाग-SGST की जयपुर में आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. GST चोरी में लिप्तता के संदेह में प्रमुख ट्रांसपोर्ट कंपनियों के संचालक के निशाने पर हैं.
VKI एरिया और ट्रांसपोर्ट नगर में छापेमारी हो रही है. गिल संधू, जड़िया ट्रांसपोर्ट, सुनील ट्रांसपोर्ट, क्रिया शक्ति, पीसीएम, PR लॉजिस्टिक के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. गोदामों के बाहर माल से भरे कुछ ट्रक भी बिना दस्तावेज पकड़े हैं.
वाणिज्यिक कर विभाग-SGST की एनफोर्समेंट शाखाएं कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई में करोड़ों की GST चोरी उजागर होने की आशा है. राज्य भर से आए SGST अधिकारी मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं. वाणिज्य कर आयुक्त कुमार पाल गौतम ने छापेमारी की पुष्टि की है.