झुंझुनूं में भीषण सड़क हादसा, पैदल चल रहे मजदूर को लग्जरी कार ने रौंदा

झुंझुनूं में भीषण सड़क हादसा, पैदल चल रहे मजदूर को लग्जरी कार ने रौंदा

झुंझुनूं: स्टेट हाईवे-37 पर गुढ़ा के पास सड़क हादसा हुआ है. अल्टो कार को टक्कर मारकर फॉर्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित हो गई. हादसे में पैदल चल रहे मजदूर को लग्जरी कार ने रौंदा दिया. अनियंत्रित हुई कार ने दो मजदूरों को चपेट में लिया. 

हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा गंभीर घायल हुआ है. हादसे में मजदूरी कर लौट रहे बठसला जिला प्रतापगढ़ निवासी विकास की मौत हो गई. गंभीर घायल सोहन को झुंझुनूं रेफर किया गया है. सूचना पर गुढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची.