Shaheen Afridi: वनडे क्रिकेट में शाहीन अफरीदी ने लगाया विकेट का शतक, मिचेल स्टॉर्क को पीछे छोड़ बने शीर्ष गेंदबाज

Shaheen Afridi: वनडे क्रिकेट में शाहीन अफरीदी ने लगाया विकेट का शतक, मिचेल स्टॉर्क को पीछे छोड़ बने शीर्ष गेंदबाज

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है. मुकाबले में टॉस हार कर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने विकेट चटकाते हुए इतिहास रच दिया है. अफरीदी ने बांग्लादेश का गिल्ला उखाड़ते हुए मिचेल स्टॉर्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में सबसे तेज विकेट का शतक मारने वाले पहले गेंदबाज बन गये है. 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 51 वनडे मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं. जबकि इससे पहले आस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क ने ये कारनामा कर दिखाया था. जिन्होंने 52 वनडे मैचों में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. हालांकि इस लिस्ट में सबसे ऊपर और पहला नाम संदीप लामिछाने का है, जिन्होंने सिर्फ 42 वनडे मैचों में 100 विकेट हासिल किए थे, और दुनिया में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे, लेकिन वह एक स्पिन गेंदबाज है. तेज गेंदबाजों के मामले में सबसे ऊपर मिचेल स्टार्क थे, लेकिन अब शाहीन ने उन्हें पछाड़ दिया है.

जबकि ओवरआल इस लिस्ट में सबसे ऊपर नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने का नाम आता है. उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान है, जिन्होंने 44 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में अपने 100 विकेट लिए थे. इस लिस्ट में अब तीसरा नाम पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी का शामिल हो गया है, जिन्होंने 51 वनडे मैचों में 100 विकेट चटकाए हैं. और चौथे नंबर पर मिचेल स्टॉर्क है. उनके नाम 52 मैचों में 100 विकेट का रिकॉर्ड दर्ज है.