नई दिल्लीः चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत के मैच पर सस्पेंस बना हुआ है. कि आखिर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच भारत किस वेन्यू पर खेलेगा. इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है. इसी बीच इस मामले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहीन अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है. और अपने देश के खिलाड़ियों को भारत नहीं जानें की बात कही है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक अफरीदी ने कहा यह आईसीसी की जिम्मेदारी बनती है कि हर देश टूर्नामेंट खेले. और अगर ऐसा नहीं है तो वह सिर्फ पैसा कमाना चाहती है. अफरीदी ने आगे कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत के साथ खड़ा रहना चाहिए. क्योंकि अगर भारत यहां खेलने नहीं आता है. तो इस स्थिति में पाकिस्तान को भी भारत नहीं जाना चाहिए.
गौरतलब है कि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. जिसमें कई टीमें शामिल होगी. जिसकी मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में आई है. लेकिन ऐसे में भारत के पाकिस्तान जाने पर सस्पेंस बना हुआ है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने पर असहमति जताई है. हालांकि अब भारत के मैच कहां खेले जाएंगे. इसको लेकर फिलहाल स्थिति साफ नहीं हुई है. ना ही बीसीसीआई और आईसीसी की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान किया गया है. हालांकि टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल पर मैच कराए जा सकते है.