शाहपुरा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज क्रांतिकारियों की धरा शाहपुरा पहुंचकर क्रांतिकारी केसरसिंह बारहठ-जोरावरसिंह बारहठ और प्रतापसिंह बारहठ को नमन किया और कस्बे के त्रिमूर्ति सर्किल पहुंचकर शहीदों के सामने सिर झुकाया.
बाद में सीएम ने उम्मेदसागर पर वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप और श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं का अनावरण किया और कन्या महाविद्दालय शाहपुरा और शहीद प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्दालय में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का भी लोकार्पण किया. बाद में शहीद प्रतापसिंह बारहठ महाविद्दालय परिसर में सीएम ने एक जनसभा को भी संबोधित किया.
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुये कहा कि झूठे वादे और भ्रष्टाचार करने के अलावा कांग्रेस ने कुछ नहीं किया लेकिन हम जनता से किया हर वादा निभाने के लिये प्रतिबद्व हैं. हम अपने कार्यकाल के हर साल का जनता को हिसाब देंगे. हमने पहले साल में ही 45 हजार नौकरियां दी-85 हजार नई भर्तियां निकाली और सरकार में आते ही समर्थन मूल्य बढाने का काम किया और जल्द ही किसानों को दिन में बिजली देना भी शुरु करने वाले हैं.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य आते ही बढ़ाया और आज राजस्थान में गेंहू का सर्वाधिक MSP है, उन्होंने कहा कि इस साल आपके यहां फसल कैसी हैं.. अच्छी फसल हैं और बांध-तालाब भरे हुए हैं. ये बंशी वाले की कृपा है.