नहीं रहे महाभारत के शकुनी मामा, 79 की उम्र में Gufi Paintal का हुआ निधन

मुंबई : बीआर चोपड़ा के मशहूर धारावाहिक महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले फेमस कलाकार गूफी पेंटल (Gufi Paintal)  का निधन हो गया है. 79 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया और उनके भतीजे हितेन ने इस बारे में जानकारी दी है. उनके परिवार में बेटा, बहू और पोता है और अंतिम संस्कार अंधेरी के श्मशान घाट में शाम 4 बजेरखा गया है. 

उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते अंधेरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो उम्र से संबंधित परेशानी का सामना कर रहे थे. उन्हें दिल और ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्या थी और लंबे समय से वह अस्वस्थ चल रहे थे. पिछले सात से आठ दिनों से उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. 

पेंटल ने 1980 के दशक में सुहाग दिल्लगी जैसे फिल्मों में काम किया और इसके अलावा उन्हें सीआईडी और हेलो इंस्पेक्टर में भी अपने रोल के लिए पहचाना जाता है. महाभारत के शकुनी मामा के किरदार में उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई.