नई दिल्ली Air India में पेशाब करने के मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को मिली जमानत

Air India में पेशाब करने के मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को मिली जमानत

Air India में  पेशाब करने के मामले में  आरोपी शंकर मिश्रा को मिली जमानत

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया की एक उड़ान में एक महिला सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को मंगलवार को जमानत दे दी.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरज्योत सिंह भल्ला ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर राहत दी. मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा जमानत से इनकार के बाद आरोपी ने अपील दायर की थी.

एक महिला पर कथित तौर पर पेशाब किया था:
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 11 जनवरी को मिश्रा को यह कहते हुए राहत देने से इंकार कर दिया था कि उसका कृत्य घृणित और खौफनाक, नागरिक चेतना को झकझोरने वाला था और इसकी निंदा करने की जरूरत है. मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को एअर इंडिया की एक उड़ान के बिजनेस क्लास में नशे की हालत में 70 वर्षीय एक महिला पर कथित तौर पर पेशाब किया था. सोर्स-भाषा           

और पढ़ें