शक्ति और भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्र आज से, घर-घर घट स्थापना के साथ होगा शारदीय नवरात्र का शुभारंभ

शक्ति और भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्र आज से, घर-घर घट स्थापना के साथ होगा शारदीय नवरात्र का शुभारंभ

जयपुर: या देवी सर्व भूतेषु, शक्तिरूपेण संस्थिता... शक्ति और भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गए है. घर-घर घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का शुभारंभ होगा. 9 दिन तक घरों-मंदिरों में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा होगी. आज पहले दिन मां भगवती के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा हो रही है. 

देश-प्रदेश में गांव,गली-मोहल्लों में माता रानी के दरबार सज रहे है. नवरात्र स्थापना के साथ ही देवी धामों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा. जयपुर के आमेर स्थित शिलामाता मंदिर, जोधपुर में चामुंडा माता, बांसवाड़ा में त्रिपुरा सुंदरी, पल्लू में ब्रह्माणी माता, करौली में कैला मैया, देशनोक में करणी माता मंदिर में आज से मेले का सा माहौल रहेगा.

जैसलमेर में तनोट माता, इंद्रगढ़ में बीजासन माता,  चौथ का बरवाड़ा में चौथ माता, जयपुर के जमवारामगढ़ में जमवाय माता, जोबनेर में ज्वाला माता, उदयपुरवाटी में शाकंभरी माता, सीकर में जीणमाता, बाड़मेर में नागणेच्या माता, विरात्रा माता, नागौर में भंवाल माता, गोठ मांगलोद में दधिमती माता, आबू में अर्बुदा देवी, उदयपुर में इडाना माता, जालोर में सुंधा माता समेत देवी धामों पर आज से मेले का सा माहौल रहेगा.