मुंबई Share Market Opening: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूत, निफ्टी में भी बढ़त

Share Market Opening: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूत, निफ्टी में भी बढ़त

Share Market Opening: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूत, निफ्टी में भी बढ़त

मुंबई: वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख तथा सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मजबूत रुख के साथ खुले.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 367.92 अंक की बढ़त के साथ 60,268.29 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119.4 अंक की बढ़त के साथ 17,978.85 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा इन्फोसिस लाभ में थे.

सिर्फ टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में थे:
सिर्फ टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में थे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में था. शुक्रवार को सेंसेक्स 452.90 अंक या 0.75 प्रतिशत के नुकसान से 59,900.37 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 132.70 अंक या 0.74 प्रतिशत के नुकसान के साथ 17,859.45 अंक पर रहा था. सोर्स- भाषा 

और पढ़ें