पहाड़ों पर बर्फ...मैदानों में बूंदाबांदी से ठिठुरन, शिमला में क्रिसमस से पहले सीजन की दूसरी बर्फबारी ने सैलानियों में भरा जोश

पहाड़ों पर बर्फ...मैदानों में बूंदाबांदी से ठिठुरन, शिमला में क्रिसमस से पहले सीजन की दूसरी बर्फबारी ने सैलानियों में भरा जोश

शिमलाः साल के खत्म होने के साथ ही ठंड़ का असर भी अब बढ़ने लगा है. पहाड़ों पर बर्फ...मैदानों में बूंदाबांदी से ठिठुरन बढ़ गई है. ऐसे में पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से सैलानी खुश हो गए है. लोगों के चेहरे खिले नजर आ रहे है. और लोग बर्फ में आनंद उठ रहे है. 

शिमला में क्रिसमस से पहले सीजन की दूसरी बर्फबारी ने सैलानियों में जोश भर दिया है. कश्मीर में चिल्ले कलां के तीसरे दिन श्रीनगर में सोमवार को बर्फबारी हुई. श्रीनगर में पारा शून्य से 8.6 डिग्री नीचे तक लुढ़क गया है. पहलगाम में न्यूनतम तापमान -5 व गुलमर्ग में -4.8 डिग्री रहा. 

जबकि श्रीनगर में 50 सालों में दिसंबर की सबसे सर्द रात रही. इसी कड़ी में आज दिसंबर से जम्मू-कश्मीर में भीषण शीतलहर की भविष्यवाणी जताई गई है. मैदानी क्षेत्रों में बारिश और सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.