जयपुर : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज झुंझुनूं दौरे पर रहेंगे. फसल बीमा दावा भुगतान का आज वृहद कार्यक्रम है. शिवराज सिंह चौहान झुंझुनूं से एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के किसानों को दावा राशि भुगतान का वितरण करेंगे.
फसल बीमा योजना के अंतर्गत दावा भुगतान राशि का वितरण करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 30 लाख किसानों को 3,200 करोड़ रुपए का डिजिटल भुगतान होगा. मध्य प्रदेश के किसानों को 1,156 करोड़, राजस्थान के किसानों को 1,121 करोड़ मिलेगा.
वहीं छत्तीसगढ़ के किसानों को 150 करोड़ और अन्य राज्यों के अन्नदाताओं को 773 करोड़ का क्लेम मिलेगा. समारोह के विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, किसान नेता तथा मंत्रालय और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.
सीकर, जयपुर, कोटपूतली-बहरोड़ सहित कई जिलों के किसान शामिल होंगे. जबकि देशभर के विभिन्न राज्यों के लाखों किसान वर्चुअल माध्यम से भी समारोह से जुड़ेंगे. प्रत्यक्ष लाभ अंतरण-DBT के जरिए देश में पहली बार 30 लाख से अधिक किसानों को भुगतान होगा.
3,200 करोड़ से अधिक की फसल बीमा दावा राशि डिजिटल रूप से सीधे बैंक खातों में भेजी जाएगी. इसमें राजस्थान के 7 लाख से अधिक किसानों को 1,100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि मिलेगी.