जयपुर: देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में First India की ओर से राजधानी जयपुर स्थित RIC (राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर) में भव्य बाल गोपाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप में आकर्षक प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम में राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने विशेष रूप से शिरकत की और कहा कि संस्कृति को बनाए रखने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए. श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप यहां मौजूद हैं, जो बेहद प्यारे हैं.
UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के जीवन दर्शन को समझ पाना हमारे जीवन को सार्थक बना सकता है. जब व्यक्ति का मन व्यथित होता है, तो वह इधर-उधर भागता है. ऐसे में श्रीकृष्ण का जीवन दर्शन हमें विचलित ना होने और परिस्थितियों को समझदारी से सुधारने की प्रेरणा देता है.
इस भव्य आयोजन में कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें विधायक गोपाल शर्मा, विधायक बाल मुकुंदाचार्य तथा ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर शामिल रहीं. मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और बच्चों को आशीर्वाद दिया.
कार्यक्रम में First India चैनल के CEO एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा भी उपस्थित रहे और बच्चों की रचनात्मकता और धार्मिक भावनाओं की सराहना की. बाल गोपाल रूप में सजे बच्चों को मंच पर पुरस्कार भी प्रदान किए गए. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के इस विशेष अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए आनंद का केंद्र बना, बल्कि यह सांस्कृतिक चेतना को सजीव रखने का एक सराहनीय प्रयास भी साबित हुआ.