श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर में ACB की बड़ी कार्रवाई हुई है. नगरपालिका में अकाउंटेंट सुनील कुमार सहित 2 कार्मिक ट्रैप किए गए हैं. 48 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया है.
कचरा उठाव के ठेके के पेमेंट की एवज में रिश्वत लेते ट्रैप किया है. ACB ASP पवन मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई हुई है. घड़साना, श्रीविजयनगर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़ और लूणकरणसर नगरपालिका का चार्ज है. CI राजेंद्र कुमार और ACB टीम कार्रवाई में जुटी हुई है.
श्रीगंगानगर ACB की बड़ी कार्रवाई
-नगरपालिका में अकाउंटेंट सुनील कुमार सहित 2 कार्मिक ट्रैप
-48 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप
-कचरा उठाव के ठेके के पेमेंट की एवज में रिश्वत लेते किया ट्रैप
-ACB ASP पवन मीणा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
-घड़साना, श्रीविजयनगर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़ और लूणकरणसर नगरपालिका का है चार्ज
-CI राजेंद्र कुमार और ACB टीम जुटी हुई कार्रवाई में