IND vs ENG: शुभमन गिल के पास बड़ा मौका, तोड़ सकते है 73 साल पुराना रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी भी दौड़ में शामिल

IND vs ENG: शुभमन गिल के पास बड़ा मौका, तोड़ सकते है 73 साल पुराना रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी भी दौड़ में शामिल

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बारी अब तीसरे मैच की है 1-1 की बराबरी पर चल रही टीमों में टक्कर अगामी मैच में जीत दर्ज कर बढ़त बनाने पर होगी. ऐसे में कहा जा सकता है कि लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 10 जुलाई से खेले जाने वाले मैच में दोनों टीमों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. 

इसके साथ ही लॉर्ड्स के मैदान पर गिल के पास एक बड़ा मौका रहने वाला है. गिल की निगाहें एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी. जो इसे तोड़ अपने नाम इतिहास रच सकते है. हालांकि इस रिकॉर्ड के लिए गिल के अलावा पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल भी दौड़ में होंगे. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ी टेस्ट पारी वीनू मांकड़ के नाम है. 1952 में खिलाड़ी ने 184 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद इसे अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है. ऐसे में खिलाड़ी 73 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते है. 

लेकिन अब मौका है इसको तोड़ नया कीर्तिमान रचने का, सीरीज के पहले दो मैच में भारतीय खिलाड़ी की फॉर्म ये संकेत दे रही है. गिल ने पहले मैच में शतकीय पारी खेली थी. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 269 रनों और दूसरी पारी में 161 रन जड़े थे. इसके साथ ही वो भारत के लिए एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 430 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.