जयपुर: वैदिक ज्योतिष में बृहस्पति की तरह शुक्र की गिनती भी शुभ ग्रहों में की जाती है. शुक्र को कला, प्रेम, सौंदर्य, वैवाहिक, वाहन समेत अन्य भौतिक सुखों का कारक माना गया है. अगले महीने शुक्र का मिथुन राशि में गोचर होनेवाला है. ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि शुक्र गोचर 2 मई को दोपहर 01:49 बजे होगा. जो मंगलवार 30 मई 2023 की शाम 07:38 बजे तक जारी रहेगा. इसके राशि परिवर्तन से सभी राशियों के जीवन में उल्लेखनीय बदलाव होनेवाले हैं. कुंडली में शुक्र की शुभ स्थिति होने से व्यक्ति को समस्त सांसारिक सुख प्राप्त होते हैं. वहीं इसके कमजोर होने से वैवाहिक जीवन में तनाव, सांसारिक सुखों में कमी, आर्थिक स्थिति में गिरावट और किडनी रोग समेत कई परेशानियां आती हैं. शुक्र के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों के जातकों का भाग्य चमकनेवाला है.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि शुक्र को सभी ग्रहों में सबसे चमकदार ग्रह माना जाता है. चूंकि शुक्र एक शुभ ग्रह है इसलिए कुंडली में इसकी अच्छी स्थिति से जातकों को जीवन में कई सुख सुविधाएँ मिलती हैं लेकिन मुख्य रुप से प्रेम, भौतिक सुखों में इसकी मजबूती से वृद्धि होती है. इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में भी शुक्र की स्थिति का असर पड़ता है, यदि कुंडली में शुक्र अच्छी स्थिति में है तो दांपत्य जीवन सुखद रहता है. वहीं शुक्र की दुर्बल स्थिति व्यक्ति के वैवाहिक जीवन को खराब कर सकती है. शनि व बुध शुक्र के मित्र ग्रहों में आते है. शुक्र ग्रह के शत्रुओं में सूर्य व चन्द्रमा है. शुक्र के साथ गुरु व मंगल सम सम्बन्ध रखते हैं. वृषभ एवं तुला राशि के स्वामी शुक्र कन्या राशि में नीच राशिगत संज्ञक तथा मीन राशि में उच्चराशिगत संज्ञक कहे गए हैं.
शुक्र के पास अमृत संजीवनी:
कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास ने बताया कि अमृत संजीवनी के मालिक शुक्र पृथ्वी के साथ हैं और शुक्र के पास अमृत संजीवनी है. कोरोना महामारी से होने वाली मृत्यु दर में कमी आएगी और कोरोना का असर न्यूनतम होगा. प्राकृतिक आपदा और अप्रिय घटनाएं जन शून्य स्थानों पर होने की संभावना अधिक है. शुक्र अमृत संजीवनी के कारण दुर्घटना के शिकार लोगों को बचाने में सफल रहेंगे.
शुक्र का शुभ-अशुभ प्रभाव:
कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास ने बताया कि शुक्र के राशि परिवर्तन से बिजनेस करने वाले लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. रोजगार के क्षेत्रों में वृद्धि होगी. आय में बढ़ोतरी होगी. देश की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ रहेगा. खाने की चीजों की कीमतें सामान्य रहेंगी. सब्जियां, तिलहन और दलहन की कीमतें कम होंगी. मशीनरी समान महंगे हो सकते हैं. व्यापार में तेजी रहेगी. सोने चांदी के भाव में वृद्धि होगी. भौतिक सुख और वैवाहिक सुख में वृद्धि होगी. कानूनी मामलों में वृद्धि होगी. सुख-सुविधाओं की चीजों में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है इसके साथ ही राजनीति में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. शुक्र के अशुभ प्रभाव से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी होती है.
शुक्र ग्रह के उपाय:
भविष्यवक्ता अनीष व्यास ने बताया कि लक्ष्मी माता की उपासना करें. सफेद वस्त्र दान करें. भोजन का कुछ हिस्सा गाय, कौवे और कुत्ते को दें. शुक्रवार का व्रत रखें और उस दिन खटाई न खाएं. चमकदार सफेद एवं गुलाबी रंग का प्रयोग करें. श्री सूक्त का पाठ करें. शुक्रवार के दिन दही, खीर, ज्वार, इत्र, रंग-बिरंगे कपड़े, चांदी, चावल इत्यादि वस्तुएं दान करें.
आइए कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास से जानते हैं कि शुक्र का मिथुन राशि में प्रवेश करने से राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा...
मेष राशि- कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे. हर कोई आपकी तारीफ करेगा. धैर्य से काम लेंगे. इस समय धन- खर्च अधिक करेंगे. नौकरी और व्यापार के लिए समय अच्छा है. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. खान- पान का ध्यान रखने की आवश्यकता है.
वृषभ राशि- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. लेन- देने के लिए समय काफी अच्छा है. नया वाहन या मकान लेने के योग भी बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में हर किसी पर भरोसा करने से बचें. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी.
मिथुन राशि- मान-सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं. शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं है. विवाह के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करें. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.
कर्क राशि- धन-हानि हो सकती है. इस समय सोच- समझकर धन खर्च करें. इस समय लेन- देने से बचने का प्रयास करें. वाद- विवाद हो सकता है. परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. यह समय आपके लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है.
सिंह राशि- सफलता प्राप्त करेंगे, लेकिन आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. धन- लाभ होने के योग बन रहे हैं. व्यापार के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं है. इस समय लेन- देन न करें. स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है.
कन्या राशि- कार्यों में सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं. नौकरी में तरक्की होगी. परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करेंगे. दांपत्य जीवन में सुख का अनुभव करेंगे. आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
तुला राशि- तुला राशि का भाग्योदय होने जा रहा है. कार्यों में सफलता मिलेगी.धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा. नौकरी और व्यापार के लिए समय शुभ है. परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. विवाह के योग भी बन रहे हैं. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.
वृश्चिक राशि- जीवनसाथी के समय बिताएं, नहीं तो दांपत्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा, लेकिन धन का अधिक खर्च न करें. मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.
धनु राशि- धनु राशि के जातकों के लिए ये समय शुभ कहा जा सकता है. व्यापार में लाभ होने के योग बन रहे हैं. नौकरी में तरक्की हो सकती है. दांपत्य जीवन में सुख का अनुभव करेंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है. धन- लाभ हो सकता है.
मकर राशि- मकर राशि के जातकों के लिए ये समय शुभ नहीं कहा जा सकता है. परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस समय धैर्य से काम लें. धन- हानि हो सकती है. इस समय लेन- देन न करें. दांपत्य जीवन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
कुंभ राशि- पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे. नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग भी बन रहे हैं. शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए समय काफी अच्छा है. लेन-देन के लिए समय अच्छा है. धन-लाभ हो सकता है. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
मीन राशि- नया वाहन या मकान खरीद सकते हैं. नौकरी और व्यापार में सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी, लेकिन मेहनत करने के बाद सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे. किसी बाहरी व्यक्ति पर भरोसा न करें. प्रेम संबंधों में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वाद-विवाद से दूर रहें.