सीकरः खाटूश्यामजी से बड़ी खबर सामने आ रही है. अगर आप भी मंदिर में दर्शन करने जाने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. बाबा श्याम मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. तिलक श्रृंगार और विशेष सेवा पूजा के चलते कपाट बंद रहेंगे.
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने विशेष सूचना जारी कर जानकारी दी. कल रात्रि 9:30 बजे से 4 फरवरी शाम 5 बजे तक आम दर्शनार्थ हेतु बंद रहेंगे. श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने अपील की है. भक्त और श्रद्धालु तय समय अवधि के बाद ही दर्शन हेतु पधारें. और कृपया व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रदान करें.
#Sikar #खाटूश्यामजी से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) February 2, 2025
बाबा श्याम मंदिर के कपाट रहेंगे बंद, तिलक श्रृंगार और विशेष सेवा पूजा के चलते बंद, श्री श्याम मंदिर कमेटी ने विशेष सूचना जारी कर दी जानकारी...#RajasthanWithFirstIndia #KhatuShyamJi pic.twitter.com/emNbdYOijc