जयपुरः राजधानी जयपुर में बुधवार को भारी बारिश हुई. झमाझम बारिश का साइड इफेक्ट ये हुआ कि कई इलाकों में जलभराव हो गया. तो कहीं गाड़ियां पानी में तैरने लगी. ऐसे में इस भारी बारिश के चलते रोडवेज मुख्यालय में पानी भरने से अधिकारी कर्मचारी फंस गए. CMD रोडवेज ने रेस्क्यू कराया.
2 फीट से अधिक पानी भरने के कारण मुख्यालय में अधिकारी कर्मचारी फंस गए. इसके बाद CMD श्रेया गुहा ने कार्मिकों का रेस्क्यू करने के निर्देश दिए. सभी कार्मिकों को बसों से उनके घर भेजा गया. सब कार्मिकों के सकुशल निकलने के बाद रात 10 बजे कार्यालय से CMD श्रेया गुहा रवाना हुई.
वहीं जयपुर के चाकसू में रावतावाला बांध में रिसाव शुरू हो गया है. बांध में लबालब पानी भरा गया है. ऐसे में समय रहते काबू नहीं हुआ तो पाल टूट सकती है. बांध टूटने से सामने बसी ढाणियों सहित बड़ी आबादी में जलभराव होगा. हालांकि मौके पर स्थानीय लोग रिसाव को रोकने का प्रयास कर रहे है. फिलहाल प्रशासन के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे है.