सीकर : सीकर के शोभा सरिया कॉलेज के रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, डिप्टी सीएम डॉ.प्रेम चंद बैरवा और मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शिरकत की इस दौरान उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भाइयों में प्रेम और सम्मान देने वाले उदाहरण है.
पद्मश्री प्रहलाद राय अग्रवाल शानदार इंसान हैं. ऊर्जावान विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई. समाज की सेवा करने के उद्देश्य से संस्था की शुरुआत हुई है.आज संस्था एक समूह बन गया हैं. भारत सरकार ने 2022 में इसीलिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया. सच्चा विजनरी व्यक्ति, किसी भी संस्था के 25 साल एक मंथन का समय होता हैं.
उत्तरदायितव का समय, भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है: जगदीप धनखड़
भविष्य के लिए एक चुनौती के रूप में काम करना हैं. 2047 के विजन के साथ यूनिवर्सिटी रूप में काम करना हैं. मुख्य बिंदु ऐसा होना चाहिए कि विद्यार्थी क्या करना चाह रहे हैं. आज के हालात यह कानून के सामने सब समान हैं. उत्तरदायितव का समय, भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है. आप अपने सपनों के साथ जिम्मेदारी का भाव रखों. दुनिया भारत का लोहा मान चुकी है.
आज विश्व भारत से सीख रहा है: जगदीप धनखड़
कुछ समय पहले भारत को दुनिया सिखाती हैं और आज विश्व भारत से सीख रहा है. विश्व में सबसे अधिक इन्वेस्टमेंट का सही देश भारत हैं. कुछ दशक पहले भारत कहां था और आज सबसे आगे हम बढ़ रहे है. सबसे बड़ी इकोनॉमी भारत, ऐसा इसलिए हो रहा हैं क्योंकी यहां नए एयरपोर्ट, नई मेट्रो, हाईवे रोज बन रहे हैं. मेरी पीढ़ियों के लिए अचंभा हैं लेकिन आप सभी के लिए और ऊंची उड़ान का समय हैं.
जमुना का पानी आ रहा हैं यह प्रेरणा देने वाले भागीरथ हैं उप राष्ट्रपति जी: घनश्याम तिवाड़ी
इससे पहले घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बारे में कहना चाहूंगा कि उप राष्ट्रपति बृज से अधिक कठोर और फूल से अधिक कोमल हैं. आपका राज्यसभा संचालन में संसद में कठोर और चैंबर में फूल जैसा व्यवहार हैं. उप राष्ट्रपति जी जमुना का पानी आ रहा हैं यह प्रेरणा देने वाले भागीरथ हैं. उप राष्ट्रपति तक के सफर में सुदेश धनखड़ का साथ रहा है.
बहुत बड़े वकील के पद मोह को छुड़ाने में देशहित में राज्यपाल का सफर प्रेरित करने वाली सुदेश धनखड़ ही हैं. इसके बाद में इनके काम और नॉलेज के बाद किसान पुत्र उपराष्ट्रपति बने. 25 वर्ष पूर्व शोभा सरिया की नींव में मैं भी मौजूद था. शोभा सरिया परिवार को अब विश्वविद्यालय बनाने की ओर चलना चाहिए. सभी नियमों के अन्तर्गत जमीन सहित ढांचा आपके पास हैं.
AI तकनीक के साथ हमारे बच्चे आगे बढ़ रहे: प्रेम चंद बैरवा
वहीं डिप्टी सीएम डॉ.प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि AI तकनीक के साथ हमारे बच्चे आगे बढ़ रहे नैनों तकनीकी के साथ भी हम आगे बढ़ रहे हैं. हम इंजीनियरिंग के साथ नए-नए स्त्रोत के साथ प्रोत्साहित कर रहे हैं. हमारी सरकार 3 IIT के साथ नई प्रौद्योगिक संस्था खोल रही है. तकनीकी शिक्षा में बेहतर सुधार करते हुए हम काम कर रहे हैं. नए पाठ्यक्रम को उद्यतन बनाने का काम कर रहे है. उपराष्ट्रपति जी आप विद्यार्थियों के साथ नई ऊर्जा का संचार करते हैं. आपकी मौजूदगी हमारे लिए विशेष हैं.