Senior Colvin Shield: राजस्थान क्रिकेट का सीकर बना सिरमौर, सीनियर कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता जीती

जयपुरः एक वक्त राजस्थान में क्रिकेट की सबसे फिसड्डी टीम माने जानी वाली सीकर टीम अब राजस्थान क्रिकेट की सिरमौर बन गई है. राजस्थान क्रिकेट संघ के सबसे प्रमुख व प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट कॉल्विन शील्ड को पहली बार सीकर टीम ने जीत लिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सीकर ने उदयपुर को पांच विकेट से हरा दिया. जीत के हीरो भारत शर्मा रहे, जो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. 

कहते है क्रिकेट में अंतिम गेंद तक मैच का पासा बदल सकता है और उसी क्रिकेट में सीकर टीम ने अपना भाग्य बदला लिया है. एक वक्त था, जब सीकर में खेलने के लिए मैदान नहीं होते थे और टीम में 15 खिलाड़ी नहीं जुटते थे. आरसीए के टूर्नामेंट में सीकर टीम सबसे फिसड्डी मानी जाती थी और लगभग हर टूर्नामेंट में टेबल में नीचे ही रहती थी, लेकिन अब सीकर टीम राजस्थान क्रिकेट की सिरमौर बन गई है. सीकर ने पहली बार कॉल्विन शील्ड टूर्नामेंट जीत लिया, जो आरसीए का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होता है. टूर्नामेंट में सीकर टीम अजेय रही और एक भी मुकाला नहीं हारी. एसएमएस स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए फाइनल में सीकर ने उदयपुर की मजबूत टीम को पांच विकेट से हरा दिया. उदयपुर वही टीम है, जिसने सेमीफाइनल में कई बार चैंपियन रही जयपुर टीम को शिकस्त दी थी. उदयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 242 रन बनाए. करण सिंह राणावत ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए. सीकर ने करीब पांच ओवर शेष रहते ही पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया. जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज भारत शर्मा रहे, जिन्होंने 137 रन की पारी खेली.

कभी फिसड्डी रहा सीकर आज राजस्थान चैंपियन
कॉल्विन शील्ड के पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही सीकर टीम
उदयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 242 रन बनाए
करण सिंह राणावत ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए
सीकर ने करीब पांच ओवर शेष रहते ही पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया
एक वक्त सीकर में खेलने के लिए मैदान नहीं होते थे
अब सीकर जिला क्रिकेट संघ ने परिदृश्य ही बदल दिया
सुभाष जोशी है सीकर जिला क्रिकेट संघ के सचिव

भारत शर्मा राजस्थान क्रिकेट का उभरता सितारा है. टूर्नामेंट में उन्होंने छह मैच खेले और कुल 535 रन बनाए. वे टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. भारत की बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने टूर्नामेंट में दो शतक और एक दोहरा शतक जमाया. बूंदी के खिलाफ 257 रन की रिकॉर्ड व यादगार खेली, जिसकी बदौलत सीकर ने 400 पार का स्कोर खड़ा किया. भारत का बल्ला यही शांत होने वाला नहीं था. कोटा के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 107 रन की नाबाद पारी खेली, तो अब फाइनल में उदयपुर के गेंदबाजों की धार कमजोर कर दी. फाइनल में भारत ने 140 गेंदों पर 137 रन बनाए. फाइनल के बाद एसएमएस स्टेडियम पर पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें सीकर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुभाष जोशी, पूर्व रणजी कप्तान रोहित झालानी व आरसीए एडहॉक कमेटी के सदस्य धर्मवीर मौजूद रहे. सुभाष जोशी ने बताया कि जल्दी ही पूरी टूर्नामेट का सीकर में भव्य स्वागत किया जाएगा.

राजस्थान क्रिकेट का उभरता 'भारत' !
RCA के घरेलू टूर्नामेंट में सीकर के भारत शर्मा का कमाल
कॉल्विन शील्ड आरसीए का सबसे प्रमुख टूर्नामेट होता है
भारत ने छह मैचों में 2 शतक जमाए
टूर्नामेंट में एक दोहरा शतक भी बनाया भारत ने
प्री-क्वार्टर फाइनल में 257 रन की पारी खेली
सेमीफाइनल में 107 व फाइनल में 137 रन बनाए
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए भारत शर्मा ने
अब राजस्थान की रणजी टीम में जगह पक्की की