सिरोही: तेज रफ्तार से आ रही निजी ट्रेवल्स की बस आगे खड़ी कार पर पलट गई. ट्रेवल्स बस सूरत से बीकानेर की तरफ जा रही थी. कोतवाली थाने के सारणेश्वरजी पुलिया के पास की ये घटना है. घटना में कार में सवार 3 लोग गम्भीर घायल हुए है. सवारियों के मामूली चोटें आई है.
एक इनोवा कार का टायर ब्लास्ट होने से कार चालक ने सड़क किनारे कार खड़ी की थी. इनोवा के पीछे एक और कार आई और कार के पीछे चल रही निजी ट्रेवल्स की बस का संतुलन बिगड़ गया. नियंत्रण बिगड़ने के बाद बस कार पर पलट गई. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, और राहत कार्य शुरू हुआ.
घटना के बाद हाइवे पर दोनों तरफ यातायात अवरुद्ध हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही SP डॉ. प्यारेलाल शिवरान, ASP किशोर सिंह, एसडीएम हरिसिंह, तहसीलदार जगदीश बिश्नोई सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया व यातायात को सुचारु करने के निर्देश दिए.