जयपुरः राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है. भारी बारिश के चलते लोगों का जन जीवन प्रभावित हो रहा है. इसी कड़ी में अजमेर में भी बार से हाल बेहाल है. शहर के कई इलाकों में जलभराव हुआ है. गीता कॉलोनी के पास से गुजर रही बांडी नदी में हादसा हुआ है. स्कूटी सवार स्कूटी सहित नदी में बह गया. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से स्कूटी चालक को बचाया.
लोरड़ी बांध में डूबने से दो लोगों की मौतः
मगर चालक की स्कूटी नदी में बह गई. लगातार तेज बारिश से शहर में हादसे हो रहे है. वहीं लोरड़ी बांध में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में विधायक वीरेंद्र सिंह ने कोटड़ी जाने के बजाय घटनास्थल पर प्रस्थान किया. सीएम के कार्यक्रम में कोटड़ी जाना था. लेकिन पहले घटनास्थल पहुंच परिजनों को सांत्वना दी. शवों का पोस्टमार्टम हुआ है.
करौली में बारिश से हाल बेहाल:
करौली शहर में भी बारिश का कहर जारी है. शहर को दर्जनों कॉलोनी, कलेक्ट्रेट, कॉलेज-स्कूलों से जोड़ने वाले दो प्रमुख मार्गों पर आवागमन बाधित हो गया है. इन मार्गों पर जलभराव के कारण राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है. दो पहिया वाहन चालक, ऑटो, टैम्पो चालक भी परेशान है. कल शाम की बारिश के बाद अब तक बारिश नहीं हुई है. इसके बाद भी सड़कों पर पानी भरा है.
कलेक्ट्रेट वजीरपुर गेट मार्ग पर गौशाला क्षेत्र और होली खिड़कियां केशवपुरा मार्ग पर राधेश्याम फार्म हाउस क्षेत्र में जलभराव हो गया है. असल में जल निकासी मार्ग में अवरोधों और सुगम निकासी नहीं होने से संकट खड़ा हो गया है. स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों, कलेक्ट्रेट ऑफिस जाने वाले कार्मिकोंमदनमोहन जी के श्रद्धालुओं सहित अन्य आवागमन करने वालों को भारी परेशानी हो रही है. बड़ी बात ये है कि बीते एक माह से बारिश होते ही यही हालत बने हुए है. ऐसे में समाधान नहीं होने से लोगों में आक्रोश है.