करौलीः करौली में बारिश का दौर लगातार जारी है. अलसुबह 4.15 बजे से मूसलाधार बरसात जारी है. इसी बीच करौली में भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया. मकान भर-भराकर गिर गया. मलबे में पांच लोग दब गए. जिसमें से दो लोगों की मौत हुई है. दुर्घटना में जाकिर उम्र 35 साल और उसके पुत्र जिया उम्र 8 साल की मौत हुई. जबकि हादसे में में तीन लोग घायल बताए जा रहे है. घायलों को करौली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. नदी दरवाजा क्षेत्र की ये घटना है.
बारिश के चलते लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कल की बारिश के बाद से ही शहर के प्रमुख प्रवेश मार्ग बंद है. हालांकि कल दोपहर 1 बजे बारिश का दौर थमने से कुछ राहत मिली थी. लेकिन अब फिर बरसात हो रही है. तो जल भराव वाले स्थानों पर पानी फिर बढ़ गया है.
आवागमन हुआ बंदः
कलेक्ट्रेट वजीरपुर गेट मार्ग पर गौशाला के समीप, केशवपुर होली खिड़कियां मार्ग, राधेश्याम फार्म हाउस के समीप, गणेश गेट मार्ग, पावर हाउस के समीप पानी भरा है. इन स्थानों पर ऑटो-टैम्पो, दुपहिया वाहन, पैदल आवागमन बंद हो गया है. गणेश गेट-बग्गी खाना क्षेत्र, होली खिड़किया, वीर हनुमान, शिव कॉलोनी, रोडवेज बस-स्टैंड स्टेडियम क्षेत्र, रामनगर, मंडरायल मार्ग पुलिया क्षेत्र, NH 11B, कलेक्ट्रेट मार्ग, SP कार्यालय मार्ग सहित कई कॉलोनी-मोहल्लों के प्रवेश मार्ग और घरों में जल भराव से परेशानी हो रही है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. SDRF की टीम मौके पर पहुंच रही है. SDRF की टीम रेस्क्यू कर प्रभावित लोगों को निकालेगी. गौशाला क्षेत्र, गणेश गेट, बग्गी खाना, वीर हनुमान सहित कई कॉलोनी-मोहल्ले में लोग फंसे है.
24 घंटे बाद भी जलभराव की स्थिति जस की तसः
बारिश के चलते 24 घंटे बाद भी हिंडौन में जलभराव की स्थिति जस की तस बनी हुई है. जनप्रतिनिधियों ने 24 घंटे बाद भी मौके पर पहुंचकर हाल नहीं जाने है. जबकि घर बैठकर फोन से ही अपनी औपचारिकता पूर्ण कर रहे है. शहर के कटरा बाजार, सर्राफा बाजार, कंबलवल मार्केट सहित अन्य बाजारों में जल भराव हो गया है. हिंडौन शहर के मुख्य बाजारों में 24 घंटे बाद भी लगभग 3 से 4 फीट पानी भरा है. जल भराव के कारण व्यापारियों को 24 घंटे के अंदर भारी नुकसान हो गया. व्यापारियों के अनुसार 24 घंटे में हिंडौन क्षेत्र में करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया. हिंडौन-करौली मार्ग एवं हिंडौन के मड़ावरा रोड का भी ऐसा ही हाल नजर आ रहा है. हिंडौन शहर में फिर एक बार झमाझम बारिश से जनजीवन बिगड़ गया है.
बारिश से हाल बेहालः
हिंडौन में बारिश के कारण सैकड़ों परिवार घरों में फंसे है. अत्यधिक जलभराव के कारण पिछले 24 घंटे से सैकड़ों परिवार घरों में कैद है. दूध-पानी सहित अन्य सुविधाओं के लिए भी लोग तरस रहे है.