नई दिल्लीः पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर हालात बिगड़ गए हैं. किसान आगे बढ़ रहे थे कि अचानक हंगामा शुरू हो गया. प्रदर्शनकारियों के द्वारा पथराव किए जाने व बैरिकैड्स को मौके से उठाया जाने के बाद हरियाणा पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले छोड़े गए है. जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई है.
पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे है. किसानों को करीब 300 मीटर तक पीछे हटाया जा चुका है. लेकिन प्रदर्शनकारी दिल्ली में घुसने के लिए अड़े हुए हैं. दिल्ली कि सीमाओं पर बहुस्तरीय अवरोधक, कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटेनर की दीवारें लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
तो वहीं सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर भी भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है दिल्ली में धारा 144 लगी हुई है. समूह में आना हथियार लाना और किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करना प्रतिबंधित है.
किसानों का दिल्ली कूच
— First India News (@1stIndiaNews) February 13, 2024
पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर बिगड़े हालात, हरियाणा पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले छोड़े गए, इस दौरान मौके पर अफरातफरी मची...#FirstIndiaNews #Delhi #FarmersProtest2024 @DelhiPolice @PunjabPoliceInd @police_haryana pic.twitter.com/OQi7QB5vnj