मुंबई: TV जगत का एक प्रतिष्ठित और आइकोनिक सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ है. एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया गया यह शो अब अपने दूसरे सीजन के साथ जल्द ही छोटे पर्दे पर लौटने जा रहा है. जैसे ही इस सीजन की घोषणा हुई, फैंस की उत्सुकता सातवें आसमान पर पहुंच गई है. सबसे बड़ी खुशखबरी ये है कि शो में एक बार फिर दर्शकों को स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की जोड़ी नजर आएगी.
तुलसी' के अवतार में वापस लौटीं स्मृति ईरानी | Smriti Irani | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi #FirstIndiaNews #TulsiVirani #SmritiIrani #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi #TulsiIsBack #SmritiIraniComeback #MihirVirani #AmarUpadhyay #TulsiLookViral @smritiirani pic.twitter.com/HT5yQHnF3L
— First India News (@1stIndiaNews) July 7, 2025
लंबे वक्त बाद स्मृति ईरानी टेलीविज़न की दुनिया में वापसी कर रही हैं और वे भी अपने सबसे चहेते किरदार 'तुलसी विरानी' के रूप में. हाल ही में सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2' के सेट से स्मृति ईरानी की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वे अपने पुराने अंदाज़ में तुलसी के किरदार को जीती नज़र आ रही हैं. पारंपरिक साड़ी, मांग में सिंदूर और वही आत्मविश्वास से भरी मुस्कान - स्मृति का यह लुक फैंस को पुरानी यादों में ले गया.
फिलहाल मेकर्स ने शो की लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन चर्चाएं जोरों पर हैं कि यह जल्द ही ऑन एयर होगा. फैंस अब बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब टीवी पर फिर एक बार 'तुलसी विरानी' की गूंज सुनाई देगी. आपको बता दें कि 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' का पहला सीजन साल 2000 में लॉन्च हुआ था और यह भारतीय टेलीविज़न इतिहास के सबसे सफल शोज़ में से एक बन गया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि उसका दूसरा सीजन क्या वही जादू दोहरा पाएगा.