जयपुर: SMS मेडिकल कॉलेज में दूसरे दिन भी रेजिडेंट्स की हड़ताल रूपी हठताल जारी है. मौसमी बीमारियों का दर्द झेल रहे मरीजों की पीड़ा को भूल रेजिडेंट्स कार्य बहिष्कार कर रहे हैं.
रेजिडेंट्स पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग की आड़ में इलेक्टिव सेवाओं का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन को रेजिडेंट्स ने आठ सूत्री मांगों को लेकर पत्र थमाया है.
इनमें पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के अलावा स्टाइपेंड में 30-35 फीसदी की बढ़ोतरी, स्पेशलिटी चिकित्सा अधिकारी की सीधी भर्ती, अनिवार्य बॉन्ड की शर्त को हटाने, HRA कटौती को विकल्प के रूप में रखने, SR की वेतन विसंगति दूर करने की मांग की है.
रेजिडेंट्स ने प्रशासन को 14 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दे रखा है. वरना इसके बाद संपूर्ण कार्य बहिष्कार शुरू किया जाएगा.
#Jaipur: कब जिम्मेदारी समझेंगे "धरती के भगवान" ?
— First India News (@1stIndiaNews) October 9, 2024
SMS मेडिकल कॉलेज में दूसरे दिन भी रेजिडेंट्स की हड़ताल रूपी "हठताल", मौसमी बीमारियों का दर्द झेल रहे मरीजों की पीड़ा को भूल...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/NYx88RMbGb