रात को सोते समय घर में काटा सांप, दो सगे भाइयों की मौत, छाई शोक की लहर

रात को सोते समय घर में काटा सांप, दो सगे भाइयों की मौत, छाई शोक की लहर

पालीः पाली के देसरी में सर्पदंश से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. रात को सोते समय घर में सांप के काटने से मौत हुई. सुबह तबीयत बिगड़ने सादड़ी व सुमेरपुर चिकित्सालय लाया गया.  

जहां अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों भाइयों को  मृत घोषित कर दिया. कार्तिक और नक्श निवासी दुदापुरा की मौत हुई. मासूम भाइयों की मौत से दुदापुरा कस्बे में शोक की लहर छा गई है.