सांभर झील में अब तक करीब 750 देशी-विदेशी परिंदों की हुई मौत, 235 असहाय परिंदों का किया गया रेस्क्यू

जयपुरः सांभर झील में एवियन बोच्यूलिज्म रोग से परिंदे मर रहे है. झील में अब तक करीब 750 देशी-विदेशी परिंदों की मौत हो गई है. जिसमें 28 और 31 अक्टूबर को सबसे ज्यादा परिंदों की मौत हुई. 

अब तक 235 असहाय परिंदों का रेस्क्यू किया गया है. रेस्क्यू सेंटर में इलाज के दौरान 126 परिदों की मौत हुई है. जबकि रेस्क्यू सेंटर में उपचार के बाद 39 परिंदे झील में छोड़े गए है. झील में 6 नवंबर को 38 देशी-विदेशी परिंदे छोड़े गए. वहीं रेस्क्यू सेंटर में अब भी 53 परिंदों का उपचार चल रहा है.