महाकुंभ प्रयागराज में अब तक 59 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई 'श्रद्धा' की डुबकी

महाकुंभ प्रयागराज में अब तक 59 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई 'श्रद्धा' की डुबकी

प्रयागराज: महाकुंभ महोत्सव के 40 दिन पूरे हो चुके हैं, और अब सिर्फ 5 दिन शेष है. कई रिकॉर्ड फिर से टूटने की उम्मीद है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर आखिरी स्नान होगा, जिसके चलते श्रद्धालुओं की तादाद और बढ़ने की संभावना है.

इस बीच, योगी सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए यूपी बोर्ड एग्जाम की तिथि बढ़ा दी है. 24 फरवरी को 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा अब प्रयागराज में नहीं होगी.26 फरवरी को आखिरी महाकुंभ स्नान से पहले अंतिम वीकेंड पर श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ सकती है, और आज व कल सवा दो करोड़ से ज्यादा लोग संगम पर पहुंच सकते हैं. 

महास्नान की तैयारियों को लेकर लखनऊ से दो बड़े अधिकारी प्रयागराज पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाओं को चाकचौबंद किया गया है, और हर पल की मॉनिटरिंग की जाएगी.

Advertisement