SOG ने की बड़ी कार्रवाई, वनरक्षक पेपर लीक प्रकरण में 2 वनरक्षकों की हुई गिरफ्तारी

जयपुरः SOG ने बड़ी कार्रवाई की है. वनरक्षक पेपर लीक प्रकरण में 2 वनरक्षकों की गिरफ्तारी हुई है. SOG ने वनरक्षक सीमा कुमारी और टीमो कुमारी को गिरफ्तार किया है. 

सीमा कुमारी वनरक्षक बालोतरा रेंज में तैनात थी. वहीं टीमो कुमारी वनरक्षक रेंज चौहटन में तैनात थी. ऐसे में अब दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement