SOG की बड़ी कार्रवाई, तीन अलग-अलग भर्ती परीक्षा में आरोपी गिरफ्तार

SOG की बड़ी कार्रवाई, तीन अलग-अलग भर्ती परीक्षा में आरोपी गिरफ्तार

जयपुर :  SOG ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग भर्ती परीक्षा में आरोपी गिरफ्तार किए हैं. अध्यापक थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट राकेश कुमार बिश्नोई गिरफ्तार किया है. वर्तमान में बौंली में ग्राम सेवक के पद पर आरोपी राकेश कुमार तैनात है.

वहीं पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में आरोपी सागर मीणा को गिरफ्तार किया है. वर्तमान में सागर मीणा अजमेर के नसीराबाद में पटवारी के पद पर तैनात है. डमी कैंडिडेट बैठाकर सागर मीणा ने परीक्षा पास की थी. 

PTI भर्ती परीक्षा 2022 में आरोपी सौरव कलाल को गिरफ्तार किया है. वर्तमान में सौरव कलाल बांसवाड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय PTI के पद पर तैनात है. आरोपी सौरव कलाल ने जेएस विश्वविद्यालय में बैक डेट से बीएड की फर्जी डिग्री ली थी. अब तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.