पेपरलीक प्रकरण को लेकर SOG का एक्शन जारी, एक ओर ट्रेनी सब इंस्पेक्टर विजेंद्र जोशी को दबोचा

पेपरलीक प्रकरण को लेकर SOG का एक्शन जारी, एक ओर ट्रेनी सब इंस्पेक्टर विजेंद्र जोशी को दबोचा

जयपुरः SI भर्ती परीक्षा की धांधलियां थमने का नाम नहीं ले रही है. पेपरलीक प्रकरण को लेकर SOG का एक्शन लगातार जारी है. एक ओर ट्रेनी सब इंस्पेक्टर विजेंद्र जोशी को SOG ने दबोचा है. ट्रेनी SI विजेंद्र जोशी इंटेलिजेंस ट्रेनिंग एकेडमी में तैनात है. 

प्रकरण में पहले से गिरफ्तार दो लोगों से पूछताछ में इनपुट मिला. AAO संदीप लाटा और पुरुषोत्तम दाधीच से पूछताछ में इनपुट मिला. कड़ी से कड़ी मिलाकर SOG रोजाना नए खुलासे कर रही है.