AIIMS, दिल्ली की एक परीक्षा में वास्तविक उम्मीदवार की जगह किसी और ने दी परीक्षा, मामला दर्ज

नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित बोधी तरु इंटरनेशनल स्कूल में 24 जून को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली की ओर से आयोजित एक प्रवेश परीक्षा में वास्तविक अभ्यर्थी की जगह किसी अन्य के बैठने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

नॉलेज पार्क के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सुखपाल नामक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 24 जून को एम्स, दिल्ली की ओर से बीएससी पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से 11:30 बजे तक नॉलेज पार्क-प्रथम के बोधी तरु इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की गई थी. सिंह ने बताया कि एम्स परीक्षा अनुभाग की ओर से यह सूचित किया गया था कि एक व्यक्ति ने एक वास्तविक उम्मीदवार की जगह परीक्षा दी है. उन्होंने बताया कि प्रकरण की जांच में यह तथ्य सही पाया गया. सिंह के अनुसार, यह पाया गया कि वास्तविक उम्मीद्वार विजय यादव के स्थान पर किसी अन्य ने परीक्षा दी है. उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर विजय यादव तथा एक अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. सोर्स भाषा