सोनम ने SIT की पूछताछ में कुबूल किया गुनाह, पुलिस ने राज से कराया सोनम का आमना-सामना

सोनम ने SIT की पूछताछ में कुबूल किया गुनाह, पुलिस ने राज से कराया सोनम का आमना-सामना

नई दिल्ली : सोनम रघुवंशी ने SIT की पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. पुलिस ने राज कुशवाहा से सोनम का आमना-सामना कराया तो सोनम फूट-फूटकर सोनम रघुवंशी रोने लग गई. सूत्रों के मुताबिक, शिलांग में पुलिस ने जब वारदात से जुड़े पुख्ता सबूत सोनम के सामने रखे तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया.

राजा रघुवंशी मर्डर में शिलॉन्ग के SP ने बताया कि राजा रघुवंशी की सोनम के सामने हत्या हुई थी. सोनम यहां सिर्फ राजा कि हत्या करने आई थी. हत्या के बाद सोनम इंदौर गई. 25 मई को सोनम इंदौर गई थी. इंदौर में वह किराए के कमरे में रुकी थी. हत्या के बाद राज कुशवाहा से भी मिली थी. इसके बाद इंदौर से वह उत्तर प्रदेश गई थी. बताया जा रहा है कि पुलिस को घटनास्थल से कुछ पुख्ता सबूत, कॉल रिकॉर्ड्स और व्हाट्सऐप चैट्स भी मिले हैं, जो हत्या की साजिश को सिद्ध करते हैं.

ये थी सोनम की प्लानिंग: 
राज कुशवाह से सोनम ने कहा था कि राजा को खत्म कर देते हैं, लूट की कहानी बनाएंगे. फिर मैं विधवा बन जाऊंगी और पापा भी हमारी शादी को मंजूरी दे देंगे. 23 मई को फोटोशूट के बहाने राजा को सुनसान पहाड़ी इलाके में ले गई थी. सोनम खुद पीछे रुकी और तीन युवकों ने राजा की हत्या कर दी.  23 मई को हत्या के बाद शिलॉन्ग से गुवाहाटी पहुंची और वहां से गाजीपुर आई. प्रेमी के पकड़े जाने के बाद सोनम ने हार मान ली थी. 

गौरतलब है कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और दोनों 20 मई को दोनों अपने हनीमून के लिए मेघालय के लिए रवाना हो गए थे. मेघालय जाने की टिकट भी सोनम ने ही करवाई थी. वहां रहस्यमयी तरीके से राजा की मौत हो गई, पुलिस जांच के बाद मामला हत्या में तब्दील हो गया. मेघालय पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, अब सोनम के कबूलनामे के बाद केस में निर्णायक मोड़ आ गया है.