सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी पत्नी गितांजलि पहुंची सुप्रीम कोर्ट, गिरफ्तारी को बताया गैरकानूनी

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी पत्नी गितांजलि पहुंची सुप्रीम कोर्ट, गिरफ्तारी को बताया गैरकानूनी

नई दिल्ली : सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी पत्नी गितांजलि सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं. पत्नी गितांजलि जे अंगमो ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

गीताजंलि ने सोनम की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि एक हफ्ते बाद भी गिरफ्तारी के आधार नहीं मिले हैं. ना ही सोनम की कोई जानकारी मिल रही है. 

इसलिए हैबियस कॉरपस याचिका दाखिल कर तत्काल रिहाई की मांग की है. सोमवार को जल्द सुनवाई की मांग की जा सकती है.बता दें कि पिछले दिनों लद्दाख में हुई हिंसक झड़प के बाद सोनम वांगचुक को गिरफ्तार किया गया था.