सोनिया गांधी को चुना गया कांग्रेस संसदीय दल का नेता, खड़गे के प्रस्ताव को मिला समर्थन

सोनिया गांधी को चुना गया कांग्रेस संसदीय दल का नेता, खड़गे के प्रस्ताव को मिला समर्थन

नई दिल्लीः दिल्ली के संसद भवन के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक जारी है. इसी बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुना गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में ये फैसला हुआ. और सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. गौरव गोगोई, तारिक अनवर ने समर्थन किया है. 

बैठक में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत कई पार्टी नेता भी शामिल है. इस दौरान सोनिया के नाम पर मुहर लग गई है. कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में ये फैसला हुआ है. 

राहुल को नेता विपक्षः
वहीं इससे पहले आज कांग्रेस की ओर से CWC की बैठक बुलाई गई है. बैठक में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा की. वहीं बैठक में राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा. जो प्रस्ताव पास हो गया है. कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने कहा कि अभी राहुल गांधी ने समय मांगा है. 

बैठक में राजस्थान में मिले परिणामों से भी कांग्रेस आलाकमान खुश है. इसके बाद प्रदेश के नेताओं के काम की तारीफ़ की गई. जिसपर प्रकार से राज्य के नेताओं ने काम किया है.