VIDEO: सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, राहुल और प्रियंका वाड्रा भी रहे मौजूद

जयपुर: सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर राजस्थान विधानसभा में राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली, सचिन पायलट मौजूद रहे. इससे पहले राजस्थान विधानसभा में सोनिया गांधी विधायकों से मिली. ना पक्ष लॉबी में विधायकों के साथ बैठक की. सोनिया गांधी और राहुल गांधी का स्वागत किया. विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में सोनिया गांधी का स्वागत किया गया. कांग्रेस के नेता और विधायकों ने स्वागत किया. स्वागत भाषण में PCC चीफ डोटासरा ने कहा कि अब हमारा लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना. इससे पहले सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. दिल्ली से चार्टर विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और केसी वेणुगोपाल का स्वागत किया.

आपको बता दें कि दिल्ली से 2 चार्टर विमानों से गांधी परिवार रवाना हुआ. अब तीनों एक साथ एयरपोर्ट से होटल रामबाग के लिए रवाना होंगे. एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए दर्जनभर कांग्रेस नेता मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, जसवंत गुर्जर, रामलाल जाट, दिनेश खोडनिया, संदीप चौधरी मौजूद रहे. 

आपको बता दें कि सोनिया गांधी आज नामांकन दाखिल करेंगी. अध्यक्ष खड़गे, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे. एयरपोर्ट पर राजस्थान के दिग्गज नेताओं ने स्वागत किया. सुबह 11:30 बजे विधानसभा में सोनिया गांधी नामांकन दाखिल करेंगी. सोनिया गांधी नामांकन के 4 सेट दाखिल करेंगी. हर सेट पर दस विधायकों के हस्ताक्षर होंगे. टोटल 40 विधायकों के साइन होंगे. पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा, अशोक गहलोत और सचिन पायलट, जूली प्रस्तावक होंगे. आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की कल आखिरी तारीख है.